जीवन बीमा : आपके परिवार का सुरक्षा चक्र – सुनील डोगरा

जीवन बीमा : आपके परिवार का सुरक्षा चक्र।

कोविड -19 के प्रहार से दुनियाभर
में जीवनशैली और काम करने
के तरीके तेजी से बदले हैं। इस दौरान कई लोगों को नौकरी छूटने, इलाज खर्च बढ़ने जैसी वित्तीय सुरक्षा से जुड़ीं बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जब हम पीछे देखते हैं तो पाते हैं कि ऐसे चुनौती भरे हालात से निपटने के लिए हमें मजबूत वित्तीय सुरक्षा की जरूरत है। ऐसे में वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार सुनील डोगरा ने बताया कि जीवन बीमा कंपनियां विभिन्न उत्पादों की पेशकश करती हैं। इनमें एक है टर्म बीमा, जो आपके बाद परिवार को वित्तीय सुरक्षा देता है। हेल्थ एवं क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी गंभीर बीमारियों के इलाज में होने वाले भारी-भरकम खर्च से बचाती है । पेंशन और एन्युटी पॉलिसी सेवानिवृत्ति के बाद जीवन भर नियमित आय की जरूरतों को पूरा करती है।
सुनील डोगरा ने बताया की योजना बना जल्द शुरू करें निवेश। रोज मर्रा की मजबूरियां और कशमकश व्यक्ति को बच्चों की पढ़ाई या घर मकान की चुनौतियों तक सीमित कर देती है। सेवानिवृत्ति के बाद बेहतर जीवन शैली की योजना नजरअंदाज हो जाती है। बेहतर जीवन जीने और अन्य वित्तीय लक्ष्य पूरा करने के लिए योजना बना जिंदगी के शुरुआती दौर से ही जल्द निवेश शुरू करें । साथ में इस बात का जरूर ध्यान रखें अगर आपने कोई भी बीमा पॉलिसी या मेडिक्लेम पॉलिसी ले रखी है तो उसका प्रीमियम तह समय के अंदर जमा करवाएं, अन्यथा पॉलिसी लेप्स हो कर अर्ली क्लेम की ब्रैकेट मैं आ सकती है।

डोगरा ने बताया भारतीय लंबे समय तक संयुक्त परिवार की अवधारणा पर निर्भर थे। शहरीकरण बढ़ने के साथ
एकल परिवारों की प्रवृत्ति बढ़ी। इसमें वित्तीय जोखिमों का सामना करना पड़ता हैं जिसमें जीवन बीमा इस
जोखिम को सुरक्षा देता है और आश्रित परिवारों की आर्थिक तंगी से बचाता है। सुनील डोगरा का मानना है हर एक बीमा अभिकर्ता को ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंश्योरेंस की मेहतता के बारे में जागरूक करना चाहिए न की सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे की बात करनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *